मुम्बई। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पयनशिप (डब्ल्यू टीसी) के दूसरे चक्र की शुरुआत श्रीलंकाई टीम के बांग्लादेश दौरे से शुरु हो रही है। इसका पहला मुकाबला 15 मई से चट्टोग्राम में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 23 से 27 मई के बीच मीरपुर में खेला जाएगा।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में बांग्लादेश की टीम 16.66 फीसदी अंकों के साथ ही 8वें स्थान पर है। उसने डब्ल्यूटीसी के तहत अब तक 3 सीरीज खेली हैं। इसमें एक टेस्ट जीता जबकि 5 में उसे हार का सामना करना हैं। वहीं दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम 50.00 फीसदी के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। श्रीलंका ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की दूसरी साइकिल में अब तक 2 सीरीज खेली है और इसमें उसने 2 टेस्ट जीते और 2 में उसे हार मिली है। श्रीलंका के बांग्लादेश दौरे के बाद डब्ल्यूटीसी के तहत दूसरी सीरीज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगी। न्यूजीलैंड कीवी टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी।
दोनों देशों के बीच 2 जून से 3 टेस्ट की सीरीज खेली होगी। इसमें पहला मुकाबला लॉर्ड्स में होगा जबकि सीरीज का दूसरा टेस्ट 10 जून से नॉटिंघम और तीसरा मुकाबला 23 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। वहीं इसी माह ऑस्ट्रेलियाई टीम भी श्रीलंका दौरे पर जाएगी और दोनों देशों के बीच 29 जून से दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। भारत की दक्षिण अफ्रीका ओर इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज भी इस कार्यक्रम का ही हिस्सा है।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका टेबल में अभी ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के 75 अंक हैं। उसने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की दूसरी साइकिल में अब तक 2 सीरीज खेली है। इसमें 5 मैच जीते हैं, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका 71.42 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि टीम इंडिया 58.33 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।