- बहुजन प्रेरणा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
घोसी, मऊ। ब्लॉक घोसी अंतर्गत माछिल जमीन माछिल में शिक्षक एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डा रामविलास भारती द्वारा आयोजित अपने माता जगपूरनी देवी की दसवां पिता बरखू प्रसाद व बड़े भाई श्रवण कुमार के प्रथम परिनिर्वाण दिवस की स्मृति में जगपूरनी देवी बरखू स्मृति व्याख्यानमाला एवं बहुजन प्रेरणा सम्मान समारोह तथा भारतीय संविधान के परिपेक्ष्य में आजादी के 75 वर्ष एक परिचर्चा विषयक संगोष्ठी सम्पन्न हुई। डा. रामविलास भारती एवं आयोजन समिति बहुजन कल्याण परिषद व महाबोधि समाज सेवा समिति उ.प्र. द्वारा प्रतिवर्ष समाज में कार्य करने वाले साहित्यकार, लेखक, कवि व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष का “जगपूरनी देवी बरखू बहुजन प्रेरणा सम्मान प्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक व सम्पादक राष्ट्रपति पुरस्कृत दिल्ली के मोहन दास नैमिशराय, सेवानिवृत्त शिक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी अंगनू राम परिवर्तित नाम आनंद स्वरूप तथा बुद्धांकर भीम ज्योति समिति, मोहम्मदाबाद, मऊ के प्रबंधक व समाजसेवी दीपांकर को दिया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में गांव एवं आसपास के सैकडों जरूरतमंद बुजुर्गों, विकलांगों तथा विधवाओं को अंगवस्त्र तथा कंबल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। - इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मोहनदास नैमिशराय ने कहा कि डा. रामविलास भारती द्वारा अपने माता पिता वह बड़े भाई की स्मृति में इस तरीके का कार्यक्रम लोकहित एवं जनहित का कार्यक्रम बन गया है हम सबको ऐसे कार्यक्रमों का अनुकरण करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि संविधान हमें जीवन जीना सिखाता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक संविधान को पढ़ने और जानने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम ने कहा कि निश्चित रूप से आजादी के बाद देश कई क्षेत्रों में प्रगति किया है लेकिन पिछड़ों और वंचित तबकों की सार्वजनिक सेवा में तथा शक्ति के स्रोतों में उनकी समानुपातिक भागीदारी अभी तक सुनिश्चित नहीं की जा सकी है। विशिष्ठ अतिथि केसी भारती ने कहा कि सदियों की गुलामी के बाद भारत आजाद हुआ और अपना संविधान बनाया गया। संविधान हमें समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का संदेश देता है।
- कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीआईओएस शिवचन्द राम व कार्यक्रम का संचालन लोकतंत्र सेनानी रामअवध ने किया। अंत व प्रारम्भ में कार्यक्रम के संयोजक डा. रामविलास भारती ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडी बेसिक कानपुर केसी भारती, रामकृष्ण यादव, डॉ. राजेश कुमार, विश्वनाथ, डॉ. कल्पना, सुग्रीव प्रसाद, शिवकुमार भारती, मीना, डॉ. सुधा, पुष्पा, पी. डी.टण्डन“ अरविन्द पाण्डेय, अवधेश बागी, मनोज सिंह, सुदर्शन, रामभवन प्रसाद, अरविन्द मूर्ति, बाबूराम, श्रीकृष्ण यादव आदि उपस्थित रहे।