सीतापुर । समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री आजम खां को लेकर किनारे करने वाले मुस्लिम नेताओं को मनाने की नीयत से पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को अपने कुछ विश्वस्त नेताओं को सीतापुर जेल आजम खां से मिलने भेजा। लेकिन आजम खां ने इन नेताओं से मिलने से इनकार कर दिया।
माना जा रहा है कि अखिलेश यादव का डैमेज कंट्रोल का दांव फेल हो गया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी विधायक रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल सीतापुर जेल में आजम खां से मिलने भेजा। एक घंटे तक सपा का प्रतिनिधिमण्डल इंतजार करता रहा। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा जेल के वेटिंग रूम में बैठे रहे है।
प्रतिनिधिमंडल बार-बार अनुरोध करता रहा पर आजम मिलने को तैयार नहीं हुए। आजम ने सपा प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले। आजम ने कहलाया कि स्वास्थ्य कारणों से मैं नहीं मिलना चाहता। वहीं आजम खां ने दो दिन पूर्व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव से भेंट की थी।