मऊ। बुधवार को समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देशन में चलाए जा रहे समाजवादी सदस्यता अभियान डीसीएसके पीजी कालेज के मुख्य द्वारा पर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष एड. दिलीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने समाजवादी छात्र सभा की ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण की और दर्जनों छात्र-छात्राओ ने समाजवादी पार्टी की प्रारम्भिक सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के प्रभारी ललित सिंह बिट्टू ने कहा कि छात्र-छात्राओ की ने बहुत उत्सुकता से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण जो छात्र विरोधी इस सरकार की मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
छात्र सभा के जिलाध्यक्ष एड.दिलीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान सरकार छात्र विरोधी है जिसमे जीरो फीस पर दाखिला, छात्रो की स्कालरशिप पर कम आना जिससे गरीब कमजोर छात्रो को पढ़ाई में समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा जो अत्यंत दुःखद है। छात्र नवजवान किसान बुनकर सभी वर्गों का इस सरकार में शोषण हुआ है। कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद आसिफ इकाई अध्यक्ष डीसीएसके पीजी कॉलेज रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खुसहाल सिंह प्रदेश सचिव,जिला महासचिव अखिलेश भारती, जिला उपाध्यक्ष शिवम सिंह प्रिंस, कृश्णा यादव, अभय यादव, शशिराज यादव, मुलायम बागी, जिला सचिव फ़ैयाज़ अहमद, कार्तिक श्रीवास्तव, आजम अंसारी, यशवंत यादव, रजनीश यादव, शाहिद अफरोज, सोहराब, अबु नासिर नगर अध्यक्ष, अली अख्तर, कलीम, मो. आसिफ आदि समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।