दोहरीघाट, मऊ। भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के महामंत्री व मऊ जनपद के प्रभारी सहजानन्द राय के जिला प्रभारी बनने के बाद प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सचिंदर सिंह के नेतृत्व में विक्ट्री चौक पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्र से जुटे कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली संसदीय बैठक में ही प्रधनमंत्री मंत्री मोदी ने कहा था कि यह सरकार गरीबो व पिछड़ों के उत्थान के लिए समर्पित हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से सबको लाभान्वित करने का कार्य किया है सरकार गरीबो के जीवन स्तर को उचा उठाने के लिये संकल्पित है यह सभी के सामने दिख रहा है। सरकार ने जो भी योजना बनायी है उसका लाभ प्रत्येक ब्यक्ति को मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवाहन किया की सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं को समाज के अंतिम ब्यक्ति तक पहुचाये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा प्रभारी नित्यानन्द मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष संतोष राय, अंजनी सिंह, विनय राय, अवधेश राय, मंटू सिंह, सुरजनाथ शास्त्री आदि लोग रहे।
सरकार गरीबो के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिये संकल्पित है- सहजानन्द
Ads code goes here