सुल्तानपुर । जिले के सूरापुर पुलिस चौकी अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी की कनपटी पर तमंचा सटाकर लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक सूरापुर पुलिस चौकी अंतर्गत भवानीपुर निवासी रामसुख बरनवाल की विजेथुआ महाबीरन मार्ग पर स्थित सर्राफा की दुकान है।
वह अपने घर से रविवार को दुकान जा रहे थे, कि घर से लगभग दो सौ मीटर दूर चमुखेश्वेर महादेव मंदिर के निकट पहुंचे थे। तभी बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक ने उनके बाइक के सामने आकर उन्हें रोककर गिरा दिया और उनकी कनपटी पर तमंचा लगाकर जेवरात से भरे बैग को छीनकर फरार हो गए।
सर्राफा व्यापारी रामसुख के अनुसार बैग में ढाई किलो चांदी व 35 ग्राम सोने के जेवरात थे, जिसकी कीमत लगभग सवा पांच लाख रुपये है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया लेकिन वे हाथ न लगे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।