Breaking News

सात करोड़ रुपये शासकीय धन गबन मामले में शामिल लेखाकार ईओडब्ल्यू के हत्थे चढ़ा

वाराणसी,। लगभग 07 करोड़ रु की शासकीय धन गबन में शामिल उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई के तत्कालीन लेखाकार श्रीप्रताप सिंह को आर्थिक अपराध शाखा (ईओब्ल्यू ) वाराणसी की टीम ने राबर्ट्सगंज सोनभद्र से दबोच लिया।

आरोपी लेखाकार के खिलाफ गाजीपुर के थाना गहमर में वर्ष 2017 में शासकीय धन के धोखाधड़ी से गबन किए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। वर्ष 2012-13 के दौरान उत्तर प्रदेश शासन ने गाजीपुर के ब्लॉक भदौरा अंतर्गत पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए करोड़ों का धन उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई को आवंटित किया था। फरार आरोपित के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ/वाराणसी लाल साहब यादव ने निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रामाश्रय सिंह और रोहित सिंह की टीम गठित की थी।

इस मामले में पीडब्ल्यूडी कानपुर में कार्यरत जेई गोपाल सिंह कुशवाहा को टीम ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया। जेई गोपाल सिंह कुशवाहा पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, भदोही (वाराणसी) में कार्यरत रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.