Thursday, September 28, 2023

सिर्फ 13 मुल्कों में कोराना अब भी चरम पर 10 गरीब देश झेल रहे तबाही


नई दिल्ली । लंबे वक्त तक कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट बने रहे भारत और अफ्रीका में अभी महामारी अपने मंद स्तर पर है। जबकि अमेरिका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड आदि देश अभी संक्रमण में उछाल का सामना कर रहे हैं। इन सबके बीच राहत की बात यह है कि दुनिया के 13 देश ही ऐसे हैं जहां फिलहाल महामारी अपने चरम रूप में तबाही मचा रही है जबकि इस संक्रमण से दुनिया का कोई भी देश अछूता नहीं रह गया है। इस वक्त दुनिया के जिन 13 देशों में कोरोना संक्रमण अपनी तबाही के चरम स्तर पर है, उनमें ऑस्ट्रेलिया, नॉर्वे, फिलीपीन्स को छोड़कर बाकी सभी देश अर्थव्यवस्था और चिकित्सा संसाधन के मामले में बेहद छोटे हैं।

ये देश न्यू कैटेलोनिया, सूरीनाम, एंटीगुआ एंड बाबुडा, गयाना, सेंट किट्स एंड नेविस, जोमैका, मंगोलिया, मॉरीशस, फिलीस्तीन, सेंट लूसिया हैं। इन देशों में चरम का स्तर या तो शत प्रतिशत है या फिर यहां संक्रमण चरम स्तर से आंशिक कम है।इसके अलावा, पांच देश ऐसे हैं जो चरम से तो दूर हैं लेकिन जल्द ही यहां प्रकोप चरम स्तर को छू सकता है। हर सौ में से 28 नए मरीज एशिया में मिले पूरी दुनिया में हाल में दर्ज हुए हर सौ नए संक्रमित मरीजों में से 28 मरीज ऐसे थे जो एशिया और मध्य पूर्व के देशों में संक्रमण की चपेट में पाए गए।

Ads code goes here

इस क्षेत्र में हर पांच दिन में दस लाख नए मरीज मिल रहे हैं और महामारी की शुरूआत से अब तक 72,421,000 मरीज मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमण के चरम का सामना भले कम देश कर रहे हों लेकिन 53 देशों में संक्रमण बढ़ने लगा है जो चिंताजनक है। यूरोप में 24 देश ऐसे हैं जहां संक्रमण बढ़ने लगा है, एशिया व मध्य पूर्व में छह देश, लातिन अमेरिका और कैरिबियन में 12 देश, अफ्रीका में 7, ओशिनिया क्षेत्र और दक्षिण अमेरिका में दो-दो देशों में संक्रमण बढ़ने लगा है।

khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " सच ही दिखाएंगे सच ही लिखेंगे...सरकारी दबाव से हमे मुक्त रखने मे मुझे आर्थिक मदद करे.. Account Name: khari duniya , A/C: 10340200007052 , BARB0MAUNAT
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें