सीएम चन्नी के दीवाली उपहार पर सिद्धू का कटाक्ष, सरकार पर उठाए सवाल

0
63

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सूबे के खजाने पर दिए गए बयान के 14 दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने एक आयोजन में कहा कि झूठ बोलता है वह व्यक्ति, जो कहता है खजाने भरे हुए हैं। मुख्यमंत्री चन्नी ने करीब 14 दिन पहले मंत्रीमंडल की बैठक के बाद कहा थी कि कई विरोधी कहते हैं कि पंजाब का खजाना खाली है तो वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि पंजाब का खजाना कभी खाली नहीं होता, न ही सरकार खाली होने देगी। इस पर सिद्धू ने तंज कसते कहा कि पंजाब पर 5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। यह कर्ज सरकार ने वापिस नहीं करना इसे पंजाब की जनता को ही चुकाना पड़ेगा।

चंडीगढ़ में कांग्रेस नेता अश्वनी सेखड़ी का नेतृत्व में संयुक्त हिंदू महासभा के मंच से नवजोत सिद्धू ने चन्नी सरकार पर सवाल उठाते पूछा कि यदि खजाना भरा हुआ है तो ईटीटी टीचर्स को नौकरी क्यों नहीं मिलती? क्यों वह टंकियों पर चढ़े हुए हैं? खजाना भरा है तो कच्चे मुलाजिमों को दिया जाए। 2004 से जिन्हें पैंशन नहीं मिली उन्हें दिया जाए। यदि खजाना भरा है तो यह हंगामा क्यों हो रहा है। क्यों हर व्यक्ति हड़ताल पर है? इंडस्ट्री को सब्सिडी क्यों नहीं मिल रही? इंडस्ट्री क्यों पंजाब से भाग रही है? क्यों पंजाब 1 नंबर से 17-18 नंबर पर चला गया? यह इसलिए है कि पौने 5 सालों में जो वादे किए गए थे, वह पूरे नहीं किए गए हैं।
नवजोत सिद्धू ने मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा बिजली को लेकर किए गए ऐलानों पर भी तंज कसा। सिद्धू ने पूछा कि आखिरी 2 महीनों में ही लॉलीपॉप क्यों? क्या पंजाब में मकसद सिर्फ सरकार बनाना है? सिद्धू ने जनता को न्योता देते कहा कि इस बार वोट गिफ्ट पर न दे। उन्हें पूछो कि पंजाब को दलदल से कौन निकालेगा? उस का रोडमैप क्या है? बस यह यकीनी होना चाहिए कि कोई 2-2 हजार में न बिके, कोई ईमान न बेचे। इस बार एक नया पंजाब बनाया जाए।

Ads code goes here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here