सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की रिवाल्वर की गोली लगने से मौत, कर रहा था पिस्टल साफ

0
49

बाराबंकी। यूपी के सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी की सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब हेड कांस्टेबल अपनी पिस्टल को साफ कर रहा था। इसी दौरान अचानक फायर हो गया और गोली उसे लग गई, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया।

जानकारी के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मृतक संदीप यादव ड्यूटी ज्वाइन करने वाले थे। अधिकारी ने कहा कि यादव मसौली थाना क्षेत्र में स्थित अपने घर में अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तभी गलती से गोली चल गई। गोली उनके सिर में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Ads code goes here

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात हेड कॉन्स्टेबल संदीप यादव मूल रूप से अयोध्या जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र के कदमपुर गांव का निवासी था। वह मसौली थाने के लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे स्थित ग्रीन गार्डन सिटी में अपने परिवार सहित रहता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here