Monday, March 27, 2023

(सीतापुर) स्वास्थ्य मंत्री पाठक ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण


-बृजेश पाठक अस्पताल का नजारा देखकर रह गए दंग
सीतापुर। यूपी के सीतापुर और बाराबंकी जिले में उस समय अफरातफरी मच गई, जब लाइनिंग वाली शर्ट और काली पैंट पहनकर डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक औचक निरीक्षण करने सीएचसी पहुंचे। सीतापुर के महमूदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर मांगा। पाठक को अपने सामने खड़ा देख स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को पसीना आ गया। इसके सथ ही बृजेश पाठक का एक्शन भरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इसके बाद वो बाराबंकी जिले के कुर्सी में स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी गए। जहां उन्हें देखते ही स्वास्थ्यकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। वहीं, उपस्थिति रजिस्टर में डॉक्टरों द्वारा उपस्थिति दर्ज न करने को लेकर डिप्टी सीएम ने जमकर फटकार लगाई। रजिस्टर पर एक डॉक्टर के नाम के आगे सीएल लिखा होने पर मंत्री ने कलम के स्याही तक की पड़ताल करवाई।

Ads code goes here


दोनों की स्याही एक जैसी होने पर डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य रक्षक को जमकर फटकार लगाई। साथ ही इमरजेंसी में लगे वॉटर कूलर में बिजली कनेक्शन ना कराए जाने को लेकर भी उन्होंने स्वास्थ्य अधीक्षक को फटकार लगाते हुए तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। जब बृजेश पाठक ऑपरेशन थिएटर में पहुंचने के बाद गंदगी देखी तो उनका पारा सातवें आसमान पर था। बड़े ही सख्त लहजे में उन्होंने सीएचसी अधीक्षक सहित सफाई कर्मियों को अपनी कार्यशैली में जल्द सुधार लाने के निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री ने बताया कि कुछ डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ अनुपस्थित मिला है। उनसे जवाब मांगा गया है। समुचित जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी सीएमओ को कहा गया था कि वह कभी भी अस्पताल पहुंच सकते हैं। साथ ही अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मरीजों को भगवान मानें। उन्हें परिवार के सदस्य की तरह ट्रीट करें, लेकिन यहां तो मरीज को कोई पूछने वाला भी नहीं है। आधे लोगों को तो आपने छुट्टी दे रखी है। तीमारदार की शिकायत पर उन्होंने सालों से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन को लेकर भी खूब फटकार लगाई। डॉक्टर द्वारा खुद की पेन से सीएल लगाने की हरकत भी उन्होंने पकड़ ली। दरअसल जिले में सरकारी सेवाओं की हकीकत किसी से छिपी नहीं है। जिसकी जमीनी हकीकत स्वास्थ्य मंत्री खुद देख रहे हैं।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें