मऊ। सूबे के मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर द्वारा पीड़ितों को पीला गमछा लगा कर थाने मे जाने की दी गई नसीहत की फरुखाबाद पुलिस ने हवा निकल दी है। पीड़ित को न सिर्फ फरुखाबाद पुलिस ने थाने मे विठाया बल्कि मोबइल और गमछा भी उतरवा दिया।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री की सपथ लेने के बाद पीड़ितों को थाने मे अपनी पार्टी का चिन्ह “गमछा” लगा कर कुछ ही दिन पहले सुभासपा के ओपी राजभर ने मंच से नसीहत दी थी कि वे पीला गमछा लगाकर थाने मे जाएंगे तो उनको पुलिस तब्जजों देगी।
ओपी राजभर के द्वारा पीड़ितों को नसीहत दिये हफ्ते भर भी नही बिता कि फरुखाबाद पुलिस ने उनके द्वारा दी गई नसीहत की हवा निकालते हुए पार्टी के एक ब्यक्ति के साथ पुलिसिया मनमानी करते हुए गमछा उतार लिया।
उधर जब इस मामले को लेकर खरी दुनिया द्वारा ओपो राजभर जी के मोबाइल पर रिंग की गई तो उनका फोन नही उठा। देखना है अब मंत्री जी फरुखाबाद पुलिस के इस आचरण पर कौन सी कार्यवाही करते है?