Friday, March 24, 2023

सूर्य से विपुल सौर चमक पैदा हुई, उपग्रह संचार वैश्विक स्थैतिकी प्रणाली पर प्रभाव पड़ने का खतरा


नई दिल्ली । सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पेस साइंसेज (सीईएसएसआई) ने कहा है कि सूर्य से बुधवार को विपुल सौर चमक पैदा हुई, इससे उपग्रह संचार एवं वैश्विक स्थैतिकी प्रणाली पर प्रभाव पड़ने का खतरा मंडराने लगा है।

कोलकाता स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में सीईएसएसई के एसोसिएट प्रोफेसर एवं समन्वयक दिब्येंदु नंदी ने कहा, सौर मैग्नेटिक सक्रिय क्षेत्र ए आर 12992 से समन्वित सार्वभौमिक समय तीन बजकर 57 मिनट पर एक्स 2.2 श्रेणी की सौर चमक पैदा हुई। सौर चमक ऊर्जा का इतना सशक्त उद्गागार है, जो रेडियो संचार, इलेक्ट्रिक बिजली ग्रिड, नौवहन सिग्नल पर असर डाल सकता है, अंतरिक्षयान एवं अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

Ads code goes here


इस चमक को एक्स श्रेणी में रखा जाता है, जो सबसे तीक्ष्ण चमक है। आंकड़ा इसकी ताकत के बारे में और सूचना उपलब्ध करता है। सीईएसएसआई ने ट्वीट किया, भारत, दक्षिणपूर्व एशिया एवं एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मजबूत आयन मंडलीय उभार जारी है। उच्च बारम्बारता संचार रूकावट, सेटेलाइट विसंगति आ सकती है तथा जीपीएस प्रस्फुरण, विमान संचार पर असर पड़ सकता है। नंदी ने कहा कि सीईएसएसआई ने 18 अप्रैल को एक्स श्रेणी की चमक के उत्पन्न होने का अनुमान लगाया था, अब सीईएसएसआई में वैज्ञानिक इस चमक के प्रभाव का अध्ययन कर रहे हैं।

spot_img
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " पर मै खरी दुनिया हू मै खरी दुनिया हू.... मै भ्रष्टाचारियों के बीच अकेला, लेकिन खरी दुनिया हू, मै हर हाल मे उन खबरो को, लोगो तक पहुचाने की कोशिश करता हू, जो अधिकांश बिकाऊ और बिकी मीडिया से, अपने "आका" के इशारे पर छुपा दी जाती हैं। मै इस लिए खरी दुनिया हू, क्योकि हमारी सरकार यानि "भारतीय जनता पार्टी " भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर "जीरो टालरेंस " क़ी हिमायती हैं। मै भाजपा की इस नीति का पालन करने और कराने के लिए "डंके की चोट" पर कफ़न "सर" पर लिए खुद को नियमबद्ध रखते हुए हाजिर हू....मै खरी दुनिया हू.... भ्रष्टाचारीयो मे अफसर हो, या गाव का प्रधान, मै पदीय अधिकारों क़ी आड़ मे क़ी गई उनकी अनियमित्ता के साक्ष्य को खोजने का काम करता हू , .....क्योकि मै खरी दुनिया हू।
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें