Thursday, September 28, 2023

सैन्य साजो-सामान निष्क्रिय करने अमेरिका से नाराज तालिबान, बोला- हमारे साथ धोखा हुआ


काबुल । अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद अमेरिकी सेना 31 अगस्त को वापस चली गई। इसके बाद काबुल हवाई अड्डे के चौराहे पर तालिबान लड़ाकों ने मार्च कर जश्न मनाया और इस मौके पर हवा में फायरिंग भी की थी लेकिन अब उनकी ये खुशी कहीं ना कहीं काफूर होती नजर आ रही है। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया था कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में कई करोड़ डॉलर्स के हथियारों को अफगानिस्तान में ही छोड़ दिया है और इससे तालिबान को सैन्य तौर पर बहुत फायदा हो सकता है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान को लगता है कि इस मामले में उनके साथ ‘धोखाधड़ी’ की गई है।
तालिबान का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है क्योंकि अमेरिकी सैनिकों ने काबुल से जाने से पहले सैन्य हेलीकॉप्टरों और विमानों को खराब कर दिया है और ये एयरक्राफ्ट्स अब चलाने के हालातों में नहीं हैं। तालिबानी लड़ाकों को उम्मीद थी कि वे इन सैन्य विमानों का इस्तेमाल अपने लिए कर सकेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
एक तालिबानी प्रवक्ता ने कहा, हम मानते हैं कि अमेरिकियों द्वारा छोड़े गए सैन्य हथियार राष्ट्रीय संपत्ति है और चूंकि अब हम देश पर राज कर रहे हैं और हमारी सरकार अफगानिस्तान में हैं, ऐसे में ये हमारे लिए काफी काम आ सकते थे। ज्ञात हो कि तालिबान के पास अब 48 विमान रह गए हैं। हालांकि इनमें से कितने विमान अच्छी कंडीशन में हैं, इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। बता दें कि 31 अगस्त की सुबह काबुल एयरपोर्ट के कुछ हिस्सों के हालात काफी अस्त-व्यस्त थे। टर्मिनल के अंदर कपड़े, सामान और दस्तावेजों के ढेर बिखरे पड़े थे। अमेरिकी फोर्स द्वारा इस्तेमाल किए गए सीएच-46 हेलीकॉप्टर्स भी पार्क किए हुए देखे जा सकते थे। अमेरिकी मिलिट्री ने कहा था कि उन्होंने 27 हमवीज और 73 एयरक्राफ्ट्स को काबुल एयरपोर्ट छोड़ने से पहले निष्क्रिय किया था।
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इस मामले में कहा कि उनकी तकनीकी टीम हवाईअड्डे की ‘मरम्मत और सफाई’ कर रही है और उन्होंने लोगों को फिलहाल इस इलाके से दूरी बनाने की सलाह दी है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान जुमे की नमाज के बाद दुनिया के सामने अपनी सरकार का ऐलान कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तालिबान ने नई सरकार के गठन की तैयारियां की पूरी कर ली है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पैलेस में एक भव्य समारोह होगा और मुल्ला हिब्तुल्ला अखुंदजदा ही अफगानिस्तान का नया सुप्रीम लीडर होगा।
कुछ विशेषज्ञों का ये भी मानना है कि तालिबान को अफगानिस्तान की सरकार चलाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अब तक ये संगठन अफगानिस्तान के ग्रामीण इलाकों में विद्रोह करने में ही समय बिताता आया है। इसके अलावा हक्कानी नेटवर्क भी अफगानिस्तान में अपनी पैठ मजबूत कर रहा है और पंजशीर में एंटी तालिबान फोर्स भी सक्रिय है। ऐसे में तालिबान के लिए आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं।

Ads code goes here
khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " सच ही दिखाएंगे सच ही लिखेंगे...सरकारी दबाव से हमे मुक्त रखने मे मुझे आर्थिक मदद करे.. Account Name: khari duniya , A/C: 10340200007052 , BARB0MAUNAT
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें