Breaking News

सोनीपत में बेटे ने तेजधार हथियार से मां को मौत के घाट उतारा

सोनीपत। गलत संगत के बच्चों के साथ रहने से रोका तो कलयुगी बेटे ने तेजधार हथियार से गोदकर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना जिले के गांव खेड़ी की है। जहां आरोपी युवक ने रविवार को अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। मृत्यु से पहले मां ने खुद को बचाने के प्रयास में काफी जद्दोजहद की। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए तो आरोपी बेटा वहां से भाग गया।

प्राथमिक सूचना के अनुसार गांव खेड़ी मनाजात में महिला निर्मला (49) रविवार शाम को अपने घर थी। इसी बीच उसकी अपने बेटे नवीन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बेटे ने तेजधार हथियार से अपनी मां पर वार कर दिए। महिला बचाव के लिए भागने लगी तो उसके बेटे ने उसे कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए तो महिला की मौत हो गई थी।

मृतका निर्मला के पति बलराज ने पुलिस को बताया कि उनके दो बेटियां व एक बेटा है। बेटियों की वह शादी कर चुके हैं। बेटा गलत संगत में पड़ गया। उसके खिलाफ गुरुग्राम में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। गांव में भी मारपीट कर चुका है। उसकी पत्नी ने बेटे को गलत रास्ते पर चलने मना किया था। इसी को लेकर उसने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। परिवार उसकी गतिविधियों से तंग आकर उसे बेदखल कर चुका है। सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को बुला कर नमूने एकत्र किए गए हैं।

कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि गांव खेड़ी मनाजात में महिला की हत्या की खबर आई थी। बेटे पर ही कत्ल का आरोप लगा है। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। महिला के पेट में वार कर हत्या की गई है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.