मुबारकपुर के मोहल्ला नेवादा में अपनी फूफी के घर शादी का सामान पहुंचा कर बाइक से अपने घर घोसी वापस जा रहे 3 बाईक सवारों का इब्राहीमपुर स्थित दरिया बाद पुल के पास एक्सिडेंट हो गया जिससे घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। ये घटना सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे हुई। जिसकी जानकारी लोगों को आज सुबह में हुई। उनकी तेज़ रफ़्तार बाइक एक पेड़ से टकराने के कारण ये घटना हुई। मृतकों में कलीम पुत्र नसीम अहमद 20, फ़ैज़ अहमद पुत्र मेराज 18 व आशिफ पुत्र अनीस अहमद 20, निवासी करीमुद्दीनपुर, घोसी, जनपद मऊ बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। तीनों मृतक आपस में मित्र थे।