-पुलिस के मुताबिक निजी रंजिश की वजह बनी अन्नू उर्फ अनवर की हत्या
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सआदतगंज इलाके में शातिर अपराधी अन्नू अनवर की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने मौके से ही तीन युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी शारीक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक अन्नू उर्फ अनवर की हत्या एक निजी रंजिश की वजह बताई गई है। अनवर (35) हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ सआदतगंज, चौक, ठाकुरगंज समेत कई थानों में करीब 35 केस दर्ज हैं।
बताया गया कि शनिवार रात वह कैंपवेल रोड पर वाजपेयी पूड़ी वाले की दुकान पर साथी बजरंग सोनकर व चार अन्य दोस्तों के साथ समोसे खा रहा था। तभी सआदतगंज के गुल्लू शाह तकिया मोहल्ले में रहने वाला शारिक आया और कहासुनी होने पर शारिक ने तमंचा निकाला और अनवर की कनपटी पर गोली मार दी। इससे अनवर वहीं गिर पड़ा तो हमलावर दोबारा तमंचा लोड करके फायरिंग करते हुए भागने लगा।
इस पर अनवर के दो साथियों ने भी असलहे निकालकर फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर शारिक को दबोच लिया। पुलिस को आरोपी शारीक के पास से एक देसी तमंचा व एक पिस्टल बरामद हुई हैं। सूचना मिलने पर सआदतगंज कोतवाली से इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गए और शारिक को हिरासत में ले लिया। अनवर को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई।