Breaking News

होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग सख्ती, 15 नमूने भरकर जांच के लिए लैब को भेजे

मुरादाबाद। होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग सख्ती बरतनी शुरू कर दी हैं। बुधावार को विभाग ने छापेमारी करके विभिन्न स्थानों पनीर मिठाई से लेकर खाद्य तेल, कचरी पापड़ नमकीन के कुल 15 नमूने भरे। सभी नमूने लैब में परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।

खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त ग्रेड 2 राजवंश प्रकाश के नेतृतव में छापेमारी की गई। उन्होंने कहा मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने की मंशा से कार्रवाई की गई। ठाकुरद्वारा के जटपुरा से कचरी, तुमड़िया कला से कचरी सोयाबीन ऑयल, यहीं की अन्य दुकान से मूंगफली दाना, नमकीन का नमूना लिया गया। वहीं खुशहालपुर रोड पर खुशहालपुर रोड आर्यन स्कूल के पास से दूध की बर्फी का नमूना लिया। रिलाइंस मार्ट से बेसन व सरसों के तेल का नमूना लिया गया। कानून गोयान में खोया और पनीर का नमूना लिया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वागीश मणि त्रिपाठी, ओमपाल सिंह, पीके त्रिपाठी, एसएसडी सच्चन, अमिता जिजासु, ज्योत्सना त्रिपाठी, सहरिश सादात, जगबंदा प्रसाद, धर्मपाल सिंह, राजीव कुमार वर्मा, वीरेश पाल, मुकेश शामिल रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.