— 15 मार्च से पहले अपनी रिपोर्ट सौप सकता है ला कमीशन
मऊ। ” वन नेशन वन इलेक्शन” को लेकर “ला कमीशन” की रिपोर्ट को तैयार होने की खबर है। १५ मार्च से पहले ला कमीशन द्वारा इस रिपोर्ट को सौपे जाने की संभावना जताई जा रही है। इसी के साथ इस बात की भी “वन नेशन वन इलेशन” को लेकर संविधान संशोधन की भी सिफारिश किये जाने के आसार है।
ला कमीशन के सूत्रों के अनुसार “वन नेशन वन इलेक्शन” के मुद्दे पर ला कमीशन की रिपोर्ट तैयार हो गई है। १५ मार्च तक लमीशन द्वारा यह रिपोर्ट सौपे जाने की संभावना है।
इसी के साथ सरकर संविधान संशोधन की भी सिफारिश कर सकती है। “वन नेशन वन इलेक्शन” के तहत एक साथ वर्ष २०२९ मे चुनाव कराने की भी अशंका है।