कोलकाता । पश्चिम बंगाल के हटिया में शनिवार की रात भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गए हैं। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और गोलियां चलीं। पुलिस ने बताया कि इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल लोगों में भाजपा और टीएमसी दोनों पक्ष के लोग शामिल हैं। बंगाल में ‘सबुज साथी’ योजना के तहत राज्य में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी को मुफ्त साइकिल वितरण का प्रोग्राम चल रहा था। इसी बात को लेकर भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गोलीबारी तक की नौबत आ गई। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया। इस घटना में घायल हुए कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव है।
इस विवाद को लेकर भाजपा और टीएमसी ए एकदूसरे पर आरोप लगाए हैं। टीएमसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बांटने के लिए लाई गए साइकिल भाजपा कार्यकर्ता चुरा रहे थे और उन्हें बाहर ले जाकर बेच रहे थे। टीएमसी ने आरोप लगाया कि इसके पीछे भाजपा के नेता का हाथ है।