वर्तमान में वे एक्सप्रेस समूह के समूह संपादक है
नई दिल्ली । 14वीं प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) का गठन हो गया है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. बी. आर गुप्ता एक बार फिर संपादक कोटे से नामित हुए हैं। उनके नाम को इस बार हिन्दी समाचार सम्मेलन व एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अनुमोदित किया है। केंद्र सरकार ने डॉ. गुप्ता की नियुक्ति को गजट ऑफ इंडिया में अधिसूचित कर दिया है। वे प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में तीन साल के लिए नियुक्त किए गए है। इससे पहले भी वे प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य रह चुके हैं। वर्तमान में वे एक्सप्रेस समूह (भोपाल) के समूह संपादक है।
डॉ. गुप्ता बीएचयू में पत्रकारिता के प्रोफेसर, अध्यक्ष व ओएसडी के पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा वे प्रसिद्ध हिन्दी दैनिक आज व दैनिक भास्कर के संपादकीय सलाहकार के पदों पर भी रह चुके हैं।
बता दें,प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में देशभर के विभिन्न पत्रकार संगठनों से कुछ लोगों का चयन किया जाता है। वहीं पूरे देश से छह संपादक चुने जाते हैं। संपादकों की श्रेणी में इस बार डॉ. बी. आर गुप्ता (एक्सप्रेस न्यूज़, भोपाल), प्रकाश दुबे (दैनिक भास्कर समूह, नागपुर,) विनोद जोस (कारवां मैगजीन, केरल) के अलावा अन्य सदस्य चुने गये है। इस तरह पूरे देश से छह संपादक प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में प्रतिनिधित्व करते हैं।
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि के अलावा कुछ समाचार पत्र के मालिक भी प्रतिनिधित्व करते हैं।
गौरतलब है कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया यानी भारतीय प्रेस परिषद एक संवैधानिक स्वायत्तशासी संगठन है जो प्रमुख रूप से प्रेस की आजादी की रक्षा करने एवं उसकी जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करने के दायित्व का निर्वहन करता है। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज पीसीआई के प्रमुख होते हैं, जिसे राज्यसभा के सभापति, लोकसभा के अध्यक्ष एवं सदस्यों में चुना गया एक सदस्य मिलकर नामित करते हैं। पीसीआई के सदस्यों में पत्रकार बिरादरी के नुमाइंदों के अलावा तीन लोकसभा सदस्य, दो राज्यसभा सदस्य तथा एक-एक सदस्य बार काउंसिल ऑफ इंडिया, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा साहित्य अकादमी से होते हैं।