Saturday, September 23, 2023

17 दिन बीता, प्रधानाचार्यो ने डीआईओएस को नही दिया अभिलेख, कार्यवाही पर संसय


–बीते 28 जनवरी 2022 को जिलाधिकारी के आदेश पर डीआईओएस मऊ द्वारा जांच को लक्ष्य बना कर जारी पत्र का आरोपी प्रधानाचार्यो ने अभी तक नही दिया जबाव, सवालो पर डीआईओएस तक लिफाफे की पहुच के मिल रहे संकेत
–जांच को जारी डीएम के पत्र का डीआईओएस पर नही दीख रहा कोई प्रभाव, स्पष्टीकरण देने की समय सीमा को 17 दिन बितने के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक ने आरोपी प्रधानाचार्यो को नही दिया रीमाइंडर
–ब्रह्मा नन्द पांडेय
मऊ (खरी दुनिया) । नियुक्ति सबंधित अभिलेखों की जांच के बाबत जिला अधिकारी के आदेश पर डीआईओएस के हस्ताक्षर से स्पष्टीकरण पत्र को जारी किए करीब करीब 15 दिन का समय बीतने के बाद से आरोपी प्रधानाचार्यो पर कार्रवाई को लेकर कयासबाजी का दौर है। कार्रवाई में कब किधर से कौन सी कलम चल पड़े इसको लेकर विभाग में सकपकाए हुए है। खुद आरोपियों के चेहरे पर 12 बजते साफ दिखने लगा है। हालॉकि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्रवाई को लेकर अभी भी मुह सीले हुए है।


विभागीय सूत्रों के अनुसार समाचार एजेंसी ‘‘ईएमएस’’ के द्वारा डीएवी इंटर कालेज, बीआरके इंटर कालेज और सत्य राम जनता इंटर कालेज मऊ के प्रधानाचार्य आदि को लेकर सपथ पत्र के माध्यम से की गई शिकायत पर जब से जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से आरोपी प्रधानाचार्यो से उनके नियुक्ति सबंधित अभिलेखों में शैक्षिक और अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच के लिए जब से आदेश जारी किया है। विभाग में हड़कंप जैसी स्थिति है।

Ads code goes here

हालॉकि डीएम के आदेश पर डीआईओएस के हस्ताक्षर से आरोपी प्रधानाचार्यो से उनकी नियुकित संबंधी अभिलेखों को तलब आदि करने के लिए जारी पत्र का आरोपियों के द्वारा अभी तक जबाव नही दिया गया है। आरोपी प्रधानाचार्यो की इस हरकत और मनबढई से विभाग में एक दूसरे के माथे पर पसीना है। लोग इस मामले को लेकर बात करने से कतराने लगे है। खुद जिला विद्यालय निरीक्षक इस मामले को लेकर जिस तरह से मुह सिले है उससे लगता है कि ‘‘साहब’’ तक लिफाफे पहुच चुके है। आखिर इसी साहब ने डीएवी इंटर कालेज मऊ के आरोपी प्रधानाचार्य देवभाष्कर तिवारी की नियुक्ति सबंधी अभिलेखो की जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक हापुण से आए पत्र का संज्ञान लेने की जगह उसे दबा दिया था।

अब जब इनके साथ दो और आरोपी प्रधानाचार्यो की करतूत का ईएमएस ने खुलासा किया है तब से साहब जिस तरह से समय को काट रहे है उससे उनके तक लिफाफे की पहुच से इनकार नही किया जा सकता है। बहरहाल जिला विद्यालय निरीक्षक की कामचोरी और पदीय अधिकारो की आड़ में की जा रही मनमानी को लेकर एक तरफ जहा मामले में कुछ न होने की बात पर जोर है तो वही पर मामले में शीर्ष अधिकारियों के द्वारा मामले में कार्रवाई से इनकार भी नही है। नियुक्ति और सरकारी धनों की बदरबांट को लेकर उपर से नीचे तक पहुची शिकायत के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ की कामचोरी की जहां चर्चा है तो वही पर मामले में शीर्ष अधिकारियो के द्वारा कार्रवाई की आशंका पर लोगों को जोर डालते देखा और सुना जा रहा है। बहरहाल मामले में विभाग मे शीर्ष पदो पर बैठे कौन से अधिकारी की मामले की शिकायत को लेकर भौहे तन जाए को लेकर अध्यापक वर्ग के साथ विभागीय बाबुओं में चर्चा का बाजार गरम है।

किस अधिकारी की कब और कहा से कलम मामले में चल सकती है, को लेकर कयासबाजी का दौर है। उधर आरोपी प्रधानाचार्यो में डीएबी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य देवभाष्कर तिवारी और बीआरके इंटर कालेज वलिदपुर के पधानाचार्य जय नरायन द्विवेदी ने जहां अपनी नियुक्ति सबंधी अभिलेखों को डीएम आदेश पर डीआईओएस द्वारा जारी पत्र का आज तब जबाव नही दिया है तो वही सत्य राम जनता इंटर कालेज कल्याणपुर मऊ के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ंिसह ने भी सरकारी धनों की बंदरबांट केा लेकर डीआईओएस के यहां पर अपना पक्ष नही दिया है। जिलाधिकारी का मामले की जांच का आदेश आज तक हवा में है। डीएम के आदेश पर डीआईओएस के द्वारा आरोपी प्रधानाचार्यो के द्वारा उनके पत्र का जबाब नही दिया गया है

khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " सच ही दिखाएंगे सच ही लिखेंगे...सरकारी दबाव से हमे मुक्त रखने मे मुझे आर्थिक मदद करे.. Account Name: khari duniya , A/C: 10340200007052 , BARB0MAUNAT
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें