-खनाग टांगो नाला के पास नियंत्रण बहकने से अल्टो कार खाई में गिरी थी
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आनी उपमंडल के खनाग टांगोनाला में एक ऑल्टो कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 4 महिलाएं घायल हो गईं। हदसा तब हुआ जब ऑल्टो कार आनी से जलोड़ी की तरफ आ रही थी, खनाग के टांगो नाला के समीप कार अनियंत्रित हो गई और 200 मीटर खाई में जा गिरी। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर आनी अस्पताल में पहुंचाया है।
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आनी पुलिस थाना क्षेत्र के टांगोनाला के पास 1 ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें कार सड़क से 200 मीटर गहरी खाई में गिरी। जिसमें ड्राइवर की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार 4 महिलाएं घायल हुई हैं। पुलिस ने ड्राइवर के शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक ड्राइवर की पहचान साहिल गांव बरांडी आनी निवासी के रूप में हुई है। उन्होंने कहाकि ड्राइवर की गलती के कारण हादसा हुआ है, पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होने कहाकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।