लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पांच, कलिदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री आवास पर सीआरपीएफ की दो प्लाटून तैनात की गई हैं। माना जा रहा है कि गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद शासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है।
हालांकि, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि यह सुरक्षा लोकल थाने ने मुख्यमंत्री आवास पर चलने वाले जनता दरबार की वजह से बढ़ाई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर प्रतिदिन सुबह नौ बजे से दस बजे तक जनता दरबार लगता है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में फरियादी आते हैं। इसी के मद्देनजर लोकल थाने ने सुरक्षा बढ़ाई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसका गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आतंकी मुर्तजा की गिरफ्तारी से कोई संबंध नही है।