भागलपुर,। जिले के कहलगांव डीएसपी ने रविवार को बताया कि जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के शेरमारी बाजार से 3.4148 किग्रा गांजा के साथ 01 महिला एवं 01 पुरूष को गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी ने बताया कि पीरपैंती थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध गांजा की तस्करी की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली। तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शेरमारी बाजार से 3.4148 किग्रा गांजा अवैध गांजा के साथ 01 महिला एवं 01 पुरूष को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में पीरपैंती थाना में मामला दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार लोगों में राजेश कुमार साह और तमन्ना खातून शामिल है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में नीरज कुमार, थानाध्यक्ष पीरपैंती, रंजीत कुमार रजक प्रभारी डीआईयू शाखा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल शामिल थे।