पीलीभीत । जिले की पूरनपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह चरस और स्मैक की बड़ी खेप के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है पुलिस अब इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
दरअसल पूरनपुर कोतवाली पुलिस को साहूकारा लाइन पर मोहल्ले की रहने वाली एक युवती द्वारा एक ग्राहक को चरस बेचे जाने की सूचना मिली थी मौके पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो घर के बाहर से ही एक महिला समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तलाशी के दौरान 141 पुड़िया स्मैक तीन किलो चरस बरामद हुई।
इस दौरान पुलिस ने चरस बिक्री करने वाली महिला सीमा पांडे व मोहित पांडे को गिरफ्तार किया। वही चरस खरीदने आये ग्राहक निशांत सिंह को भी पुलिस ने पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक अभियुक्तों के पास से पकड़ी गई चरस और इसमें की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गयी है।