आजमगढ । जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में भर्ती महिला (25) के साथ कंपाउंडर ने गुरुवार देर रात दुष्कर्म किया। पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। महिला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। वह बीते कई दिनों से सर्दी, जुखाम और बुखार से पीड़ित है।
पीड़िता के पति ने बताया कि उसकी पत्नी को सर्दी, जुखाम व बुखार होने पर बीती छह सितम्बर को नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। वह अस्पताल में दूसरे कमरे में सो रहा था। देर रात नर्सिंग होम का कंपाउंडर उसकी पत्नी के कमरे में घुसा। उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह नींद से जगा तो कंपाउंडर निकल कर भाग गया। पति ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
जिसके बाद अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई। इस बात की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसने महिला के पति कि शिकायत पर आरोपी कंपाउंडर को हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस फिलहाल मामले को संदिग्ध बता रही है।