लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने साफ किया है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद भी पार्टी भाजपा सहित किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने दावा किया कि बसपा स्पष्ट बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी। बसपा महासचिव ने कहा कि हम विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे लेकिन यूपी विधानसभा के लिए हम न तो किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे और न ही समर्थन लेंगे।
बसपा का ब्राह्मण चेहरा कहे जाने वाले सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी की पहल के बाद अब सभी दल ब्राह्मणों को शामिल करने और उन्हें लुभाने के लिए आगे बढ़ने का लक्ष्य बना रहे हैं। लेकिन 80 फीसदी ब्राह्मण हमारे साथ हैं।
केवल वही ब्राह्मण बसपा के साथ नहीं हैं जो किसी दल के पदाधिकारी हैं या स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं। ये सभी दल जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से उनके लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बसपा 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बना रही है। चुनाव के बाद किसी भी अन्य परिदृश्य की स्थिति में हम कभी भी भाजपा के साथ नहीं जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि 2007 में दलित-ब्राह्मण संयोजन पर भरोसा करते हुए पार्टी ने 403 सदस्यीय विधानसभा में 206 सीटें जीतकर अपने दम पर सरकार बनाई थी। बसपा एक बार फिर इस इतिहास को दोहराना चाहती है। यही वजह है कि पार्टी राज्य भर में ब्राह्मण सम्मेलनों की एक सीरीज आयोजित कर रही है। दलित उत्तर प्रदेश की आबादी का अनुमानित 20 प्रतिशत हैं और ब्राह्मणों की संख्या 13 प्रतिशत है।