आगरा। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस बीच बड़ा बयान आया है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कांग्रेस यूपी में महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और बाद में वही सीएम फेस का ऐलान कर सकती हैं.
यूपी चुनाव में कांग्रेस का सीएम फेस कौन होगा? इस सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव 2022 हम लोग प्रियंका गांधी की अगुवाई में लड़ेंगे. वह यूपी में कांग्रेस की जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. बाद में वही मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर सकती हैं.
रविवार को मीडिया से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने साफ किया कि कांग्रेस ने अभी यूपी में सीएम फेस तय नहीं किया है, लेकिन यह साफ है कि पार्टी सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. सलमान ने कहा कांग्रेस यूपी चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी कार्यकर्ता हर क्षेत्र में जाकर लोगों की परेशानी सुनेंगे.
सलमान खुर्शीद फिलहाल आगरा में हैं. वहां वह जनता से बात करके उनकी परेशानियां समझ रहे हैं, ताकि पार्टी मेनिफेस्टो घोषणापत्र में उन बातों को शामिल किया जा सके. सलमान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र एक्सपर्ट की सलाह पर तैयार नहीं किया जाएगा, बल्कि यह स्थानीय लोगों के सामान्य मुद्दों की बात करेगा. उन्होंने बताया कि वह और पार्टी कार्यकर्ता अयोध्या, झांसी, गोरखपुर आदि का दौरा कर चुके हैं. यहां के लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं पर गौर भी किया जाएगा. खुर्शीद ने बताया कि आगरा में लोग बढ़ते बिजली के दामों से परेशान हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान खुर्शीद ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. वह बोले कि भाजपा सरकार में अपराध चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और जनता परेशान है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि रूठे हुए लोगों को मनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर भ्रमण करेंगे. जो लोग रुठे हैं उन्हें मनाने का काम किया जाएगा.