Breaking News

उप्र में अब-तक हटायी गई करीब 21 लाख प्रचार-प्रसार सामग्री : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

उप्र में आदर्श आचार संहिता का हो रहा प्रभावी क्रियान्वयन और सख्ती से अनुपालन : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को बताया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 20,86,614 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 12,40,658 तथा निजी स्थानों से 8,45,956 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 1,45,075, पोस्टर के 6,19,739, बैनर के 3,99,221 एवं अन्य 1,75,623 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 97,702, पोस्टर के 3,95,284, बैनर के 2,42,866 एवं अन्य 1,19,104 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार वाहनों के दुरूपयोग पर 98 कार्यवाही, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग पर 285 कार्यवाही की गयी। गैर कानूनी सभा, भाषण एवं अन्य मामलों में 04 एफआईआर दर्ज की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नार्काटिक्स व अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जॉच के लिए 508 इंटरस्टेट नाके तथा 1653 इंट्रास्टेट नाके संचालित हैं। पुलिस विभाग द्वारा 19 मार्च तक 2,23,902 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। इसके अलावा 271 लाइसेंस भी जब्त किये गये। 3,391 लाइसेंस निरस्त किये गये।

इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 3,68,471 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 748 शस्त्र, 767 कारतूस, 04 किग्रा0 विस्फोटक व 62 बम बरामद किये गये। पुलिस द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाले 135 केन्द्रों को सीज़ किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं विभिन्न एजेंसियों द्वारा 19 मार्च तक लगभग 1314.81 लाख रूपये कैश जब्त किया गया। 19 मार्च को जनपद बदायूं में 130 लाख रूपये कीमत की 12 हजार ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई।

जनपद मीरजापुर के विधानसभा मनिहारन से 49.07 लाख रूपये कीमत की 8410 ली0 शराब पकड़ी गयी। इसी प्रकार जनपद मैनपुरी की भोगांव विधानसभा से 79.50 लाख रूपये कीमत की 318000 ग्राम ड्रग्स पकड़ी गई। प्रदेश स्तर पर 1904 फ्लाइंग स्कॉट टीमें और प्रवर्तन एजेन्सियों की कुल 732 टीमें निगरानी कार्य कर रहीं हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.