Breaking News

अधिवक्ता ने अपने महिला मुंशी से मऊ से लेकर प्रयागराज तक किया रेप, मुकदमा दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस

मऊ। दीवानी कचहरी के अधिवक्ता पूर्व एमएलसी दयाराम पाल के अधिवक्ता सुपुत्र बीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ एक युवती द्वारा बलात्कार का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है। आरोपी अधिवक्ता फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर है। आरोपी पीड़िता के एक मुकदमे में उसके विपक्षी के वकील थे।


तहरीर के मुताविक आरोपी अधिवक्ता पूर्व में सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार असोसिएशन का अध्यक्ष रहा है। एक मुकदमे में वकालत के दौरान पीड़िता से उसके संबंध बन गये थे। मुकदमे में आरोपी अधिवक्ता पीड़िता के बिपक्षी के वकील थे। संबंध में आने के बाद आरोपी अधिवक्ता के यहा पीड़िता द्वारा मुंशी का काम किया जाने लगा। इसके बाद से आरोपी अधिवक्ता द्वारा पीड़िता का शारीरिक शोषड़ किया जाने लगा।

पीड़िता के मुताबिक एक दीन जब पीड़ता ड्यूटी से अपने कमरे पर जा रही थी तभी विरेन्द्र बहादुर पाल गाडी लेकर आया और मछली मनडी से आगे सुन सान जगह पर अपने गाड़ी में बैठा लिया और रात को 7 बजे और अपने गाड़ी में काल्डरीग नशीला पदार्थ पिला दिया गया। पीड़िता जब नशे में हो गई तो आरोपी अधिवक्ता द्वारा उसके साथ जबर जस्ती रेप किया गया। यही नही इसके बाद भी आरोपी द्वारा उसी रात को पीड़िता को अपने घर लखनऊ लेकर उसके साथ रेप किया पूरी रात और सुबह लाकर छोड़ा।

आरोपी अधिवक्ता ने घटना के पहले दिन पहले ही दिन उसके साथ रेप करते समय का वीडियो बना लिया गया और नग फोटो अपने मुबाइल में खींच लिया गया। इसके बाद अधिवक्ता द्वारा पीड़िता को बलेकमेल करके मेरे साथ मेरे इच्छा के विरुदध शारीरीक सम्बन्ध बनाता रहा है। पीड़िता का कहना है कि जब वह मना करती थी आरोपी अधिवता द्वारा वीडियो नागा फोटो वायरल कर देने की धमकी दिनजाती थी।

पीड़िता का कहना है कि आरोपी अधिवक्ता ने उसके साथ अप्राकृतिक यौवन सम्बन्ध जबरन बनाया है और कहता था कि हम अपनी पत्नी को छोड़ दिये हैं उसको तलाक दे देंगे और तुमसे शादी भी कर लेगे हमको पैसे के लालच देकर शारीरीक सम्बन्ध बनाता रहा है हमसे 4 लाख कैस पैसा भी लिया है हमारी गाड़ी भी लिया है उसका पैसा हमको देरहा था और अपने बचने के लिए इधर उधर कमपलेन कर रहा है हम इसकी सूचना कई बार दे चुकी हँ 1090 पर और 1076 परव 112 न0 पर लेकिन हमसे माफी माग कर े वीडियो नागा फोटो वायरल करने की धमकी देकर वापस करा लेता है हमारी तो जिन्दगी एकद नरक हो गई है हमको जान मारने की नियत से कई बार मारा है अन्तीम मिलने का तिथि 16/7/2024 व 17/7/2024 को इलाहाबाद होटल में मिला है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.