Saturday, September 23, 2023

Mau में आरोपी Principal को मुख्य अतिथि ने माला पहनाया, अवैध प्रवक्ता ने बजाई ताली


—डीएवी इंटर कालेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी दौरान चीफ गेस्ट और विभाग के वित्त सहायक ने शासनादेश का उल्लंघन कर प्रधानाचार्य बने देव भाष्कर तिवारी को पहनाया माला तो प्रबंधक के जाली हस्ताक्षर से प्रवक्ता बने ऋषिकेश पांडेय ने बजाई ताली
–ब्रह्मा नन्द पांडेय
मऊ (खरी दुनिया) जिले के डीएवी इंटर कालेज में बुधवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सहायक अध्यापक रहते शासनादेस का उल्लंघन कर प्रधानाचार्य बने देव भाष्कर तिवारी को विभाग की ओर से प्रदर्शनी में शिरकत किए मनोज तिवारी ने माला पहना कर नये अंदाज में सम्मान दिया गया है। तिवारी के द्वारा माला पहनते ही जालसाजी कर टीए बिल भजाने वाले और प्रबंधक के जाली हस्ताक्षर से प्रवक्ता बने ऋषिकेश पांडेय द्वारा तालियॉ बजाने की खबर है।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वतौर लेखाकार तैनात मनोज तिवारी ने खरी दुनिया से बातचीत में कहा कि डीएबी इंटर कालेज में बुधवार को आयोजित ‘‘विज्ञान प्रदर्शनी’’ में वे जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर वहां पर अपनी मौजूदगी दर्शाई थी। प्रदर्शनी के दौरान स्थल पर बने मंच पर मंचासीन वहां के प्रधानाचार्य देवभाष्कर तिवारी को उन्होंने माला पहना कर स्वागत किया। मजे की बात यह रही कि वतौर ‘‘मुख्य अतिथि’’ विज्ञान प्रदर्शनी में श्री तिवारीा को माला नही मिली। संस्कारों में अतिथि का स्वागत करने की जगह खुद मुख्य अतिथि से माला पहन कर स्वागत करा बैठे देवभाष्कर के गुणों की चहुओर चर्चा हो रही है। सबसे अधिक तो ठहाके ऋषिकेश पांडेय के द्वारा बजाई जा रही तालियो पर लगाते देखा गया।

Ads code goes here

बताते चले कि डीएवी इंटर काजेज में न तो भौतिक और और न ही रसायन विषय का कोई विशेषज्ञ है और न ही कला और कृर्षि के अध्यापक है, बावजूद इसके विद्यालय में प्रबंधक के जाली हस्ताक्षर से इतिहास के प्रवक्ता बने श्री पांडेय को विज्ञान प्रदर्शनी का प्रमुख घोषित कर आयोजन को धार देने की कोशिश की गई। बताते चले कि डीएवी इंटर कालेज, बीआरके इंटर कालेज के प्रधानाचार्यो से उनकी नियुक्ति सबंधी अभिलेखों को जहां तलब करने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा उन्हें स्पष्टीकरण आदेश जारी किए गए है तो वही पर सत्यराम जनता इंटर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा सरकारी धनों की की गई बंदबांट को लेकर भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

जांच की गति को रोकने के लिए तीनों आरोपित प्रधानाचार्यो के द्वारा एक माह से अधिक का समय बीत गया है लेकिन आज तक इन तीनों प्रधानाचार्यो के द्वारा आज तक स्पष्टीकरण नही दिया गया है। अंत मे श्री तिवारी ने कहा कि उनको भी माला लहनया गया लेकिन वे उसे अधिक देर तक “झेल” नही पाए। श्री तिवारी यह पर डेप्टेशन पर अपनी सेवा दे रहे है जिनका कई बार स्थानांतरण हुआ लेकिन उन्हें विभाग आज तक रिलीव नही कर सका।

विषय विशेषज्ञों के अभाव मे डीएवी में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

मऊ (खरी दुनिया)। डीएवी इंटर कालेज में विज्ञान और रसायन के विषय विशेषज्ञों के बारे में वहां के प्रधानाचार्य देव भाष्कर तिवारी के द्वारा आज तक खरी दुनिया को जानकारी नही दी गई। जब भी उनसे खरी दुनिया से विद्यालय में तैनात अध्यापकों में कृषि और कला के अध्यापकों के नाम और पते के साथ भौतिक और रसायन विज्ञान के प्रवक्ताओं के नाम और पते मांगे गए वतौर प्रधानाचार्य देवभाष्कर तिवारी नही दे सके। मजे की बात यह रही कि इस इंटर कालेज में इसके बावजूद विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से विभाग में तैनात वित्त सहायक मनोज तिवारी को प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि बनाकर शिरकत करने के लिए भेजा गया था।

khariduniyahttp://khariduniya.com
"डंके की चोट " सच ही दिखाएंगे सच ही लिखेंगे...सरकारी दबाव से हमे मुक्त रखने मे मुझे आर्थिक मदद करे.. Account Name: khari duniya , A/C: 10340200007052 , BARB0MAUNAT
Latest news
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Related news

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें