बाराबंकी,। देवा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह असलहा बनाकर ढाई से तीन हजार रुपये में बेचता था।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की आधी रात को थाना देवा पुलिस टीम ने जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम कोहना निवासी कालिका प्रसाद को टीपहार के जंगल से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दस अदद बारह बोर तमंचा, छह अदद 315 बोर तमंचा, पांच अदद अर्द्धनिर्मित, तीन अदद जिन्दा व तीन अदद खोखा कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण, एक साइकिल व अन्य चीजें बरामद हुई है।
कालिका अपने साथी जय सिंह के साथ मिलकर काफी दिनों से अवैध असलहा बनाकर उसे बेचने का काम करता है। जनपद खीरी, सीतापुर, बाराबंकी समेत अन्य जनपदों में अगर कोई असलहा बनाने के लिए बुलाता है तो ये लोग किसी सूनसान जगह पर जाकर रात्रि में असलहा बनाने का कार्य करते थे। नया असलहा बनाने का ढाई से तीन हजार रुपये लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त कालिका प्रसाद यहां पर अपने साथी जयसिंह के कहने पर असलहा बनाने के लिए आया था, तभी उसे धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर फरार उसके साथी जयसिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।