झांसी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायत का निस्तारण करने गई राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव के ही पूर्व प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए हाथापाई की तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। इसकी शिकायत लेखपाल और कानूनगो ने मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी से की। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मऊरानीपुर तहसील के ग्राम रूपाधमना निवासी राजाराम उर्फ फद्दे ने आईजीआरएस पोर्टल पर राजस्व संबंधी शिकायत की थी। इस पर रविवार को तहसील में तैनात कानून-गो चेतराम लेखपाल ओमप्रकाश निरंजन के साथ ग्राम रूपा धमना मुख्यमंत्री पोर्टल पर आई शिकायत का निस्तारण करने गए थे। गांव के ही पूर्व प्रधान भानसिंह यादव ने टीम के साथ अभद्रभाषा का उपयोग करते हुए राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल ने घटना की सूचना उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर सहित कोतवाली पुलिस को दी। इस पर हरकत में आई पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।