मऊ। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के द्वारा पदीय अधिकारों की आड़ मे की गई मनमानियो की जाँच शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा किये जाने की खबर है।
एसपी ने खरी दुनिया की खबरों से खार खा कर उसके खिलाफ विद्वेषपूर्ण अभियोजन मे जिस तरीके से फर्जी मुकदमे कायम कराये थे उसी तरह से एक भाजपा नेता के खिलाफ भी पदीय अधिकारों का दुरूपयोग किया गया है।
भाजपा नेता राकेश गुप्ता द्वारा एसपी अविनाश पाण्डेय के काले कारणामो को लेकर शासन स्तर तक शिकायत की गई थी। भाजपा नेता राकेश गुप्ता ने हाल के दिनों मे शासन मे एसपी अविनाश पाण्डेय के काले चिट्ठे खोले थे।
एसपी के खिलाफ शासन तक पहुंची शिकायत की जाँच जिलाधिकारी के द्वारा की जा रही है। बुद्धवार को इस जाँच मे भाजपा नेता का सीओ दफ्तर मे ब्यान दर्ज किया गया है।
उधर एसपी अविनाश पाण्डेय के काले कारणामो को लेकर मा उच्च न्यायालय मे एक मैंडमस साहित दो मुकदमे “खरी दुनिया” द्वारा योजित है।