मऊ/गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के महारे स्थित मंदिर मे शादी को बस से बारात साथ जा रहे २५ लोगो की बस को हाई टेंशन तार के निचे आने मौत हो गई। बारात मे शामिल अधिकांश के मऊ जिले का निवासी बताया जा रहा है। मृतक बस मे सवार थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गाजीपुर जनपद के महारे शिव मंदिर मे शादी को बस मे सवार बारातियों की बस उपर से जा रहे हाई टेंशन तार की चपेट मे आ गई, जब तक सभलते बस आग का गोला बन गई और उसमे रखे साजो समान समेत बाराती जलने लगे।
फिलहाल इस मामले मे किसी अफसर की अधिकृत सूचना खरी दुनिया के पास नही लेकिन मौके पर पुलिस के साथ इलाकाई लोगो की मौजूदगी है। बारातियों मे शामिल मऊ के खिरिया काझा के निवासी बताये जा रहे है