मीरजापुर। मोटरसाइकिल चोरी के अभियोग में ड्रमंडगंज पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र से तीन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई।
उपनिरीक्षक ड्रमंडगंज काशी सिंह ने बताया कि क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन चोरों इब्राहिम पुत्र स्व. इस्लाम अली, राजपति विश्वकर्मा पुत्र फुलचन्द्र विश्वकर्मा निवासी देवहट व खुर्शीद पुत्र मो. लियाकत निवासी छड़गड़ा थाना कोराव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया।
इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई। विधिक कार्रवाई करते हुए चोरों को जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि साहिल अली पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी देवहट ने 17 फरवरी को अज्ञात चोरों के विरूद्ध घर के दरवाजे से मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी।