जयपुर। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बदलाव करते हुए बीस राजस्थान पुलिस सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है। साथ ही इन सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री (सतर्कता) राजस्थान, दीपक गर्ग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (एसएसबी) जयपुर अटैच मुख्यमंत्री (सतर्कता) , राजस्थान (पदोन्ति पर), सोहेल राजा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) जयपुर, योगिता मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए जयपुर,कमल शेखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कोष एवं आधुनिकीरण ,जयपुर मुख्यालय जयपुर,रामचद्र मूड को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, रामसिह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंटी चीटिंग सैल ,एसओजी जयपुर, राजेन्द्र कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सीबी) जयपुर, अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस आरपीए जयपुर, समीर कुमार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर पुलिस कमिश्नरेट,सुरेन्द्र कुमार सागर को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाॅल जयपुर पुलिस कमिश्नरेट,लालचंद कायल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराना ,कोटपूतली बहरोड,गजेन्द्र सिंह जोधा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सीकर,रामस्वरूप शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मेट्रो जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, अनिल कुमार मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, हिम्मत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवि राईट्रस पुलिस मुख्यायल जयपुर, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व सिविल राईट्रस पुलिस मुख्यालय जयपुर,विनोद कुमार सीपा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक दक्षिण जयपुर पुलिस कमिश्नरेट,अंजुम कायल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता जयपुर मुख्यायल राजस्थान जयपुर और बृजमोहन मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बर्गलरी,थेफ्ट जयपुर पुलिस कमिश्नरेट लगाया गया है।