मऊ। जिले ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधानों मे मजदूरी का धन हडपने के लिए होड़ मचा हुआ है। विकास खंड मुहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत मीरपुर रहिमाबाद के बाद खैराबाद के ग्राम प्रधान ने सरकारी खाते से सचिव को पटाकर अपने ब्यक्तिगत खाते मे मजदूरी के नाम पर लाखो रुपये उतार लिए है। खरी दुनिया इनके काले कारनामो मे केवल १० वाउचर्स को प्रमाण के तौर पर लिया है जिसके माध्यम से मजदूरी का धन करीब ४ लाख् रुपये निकाला गया है।
जाँच की जरूरत
विभागीय सूत्रों के अनुसार विकास खंड मुहम्दाबाद गोहना के ग्राम पंचायत खैराबाद के ग्राम प्रधान सुमाइना खातून ने भी खुद को मजदूर बता कर लाखो रुपये अपने ब्यक्तिगत खाते मे सचिव को पटा कर निकाल लिए है। इस अवैध निकासी मे दिनांक २५/६/२०२३ को ५ टी एच एफ सी/२०२३-२४/पी/१० और पी/१७ के माध्यम से क्रमशः २७६००,२४८०० की निकासी तो दिनांक ८/२/२०२४ को ५ टी एच एफ सी/२०२३-२४/पी/३५ के माध्यम २३९९० रुपये तो दिनांक १६/१/२०२४ को वाउचर संख्या एक्स वी एफ सी/२०२३-२४/पी/१६ के माध्यम से ७१५७० रुपये तो ८/२/२०२४ को वाउचर संख्या एक्स वी एफ सी/२०२३-२४/पी/११ के माध्यम से ४६०९० रुपये तो दिनांक ४.२/२०२४ को वाउचर संख्या ५ टी एच एफ सी/२०२३-२४/पी/३१ के माध्यम से २०१३० रुपये तो दिनांक १५.३/२०२४ को एक्स वी एफ सी/२०२३-२४के माध्यम से ५०९७० रुपये की निकासी तो दिनांक दिनांक २७/२/२०२४ को एक्स वी एफ सी/२०२३-२४/पी/ २०के माध्यम से ७२६६० रुपये की निकासी हुई है तो दिनांक १९/३/२०२४ को एक्स वी एफ सी/२०२३-२४//पी/२५ के माध्यम से ३७२८३ रुपये तो दिनांक ३१/३/२०२४ को ५ टी एच एफसी /२०२३-२४/पी/४३ के माध्यम से २७७८० रुपये की निकासी साहित करीब कुल सरकारी रकम को मजदूरी के मद दिखा कर ग्राम प्राधन और सचिव ने चार लाख रुपये हड़प लिए है। ग्राम प्रधान का नम सुमाइना खातून है और सचिव का नाम राकेश है।