Breaking News

महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना ,न्याय मिलने तक संघर्ष

वाराणसी। लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान गृहणियों की चिंता को लेकर महिला कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। पार्टी की स्थानीय जिलाध्यक्ष अनुराधा यादव,महानगर अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की विफल नीतियों के चलते “बढ़ती महंगाई” का साया भारतीय घरों पर गहरा गया है । इसका सबसे अधिक असर गृहणियों पर पड़ रहा है। ये अनसुनी नायिकाएं जो परिवार, वित्त और कल्याण के बीच संतुलन बनाती हैं,लेकिन अब लगातार बढ़ती कीमतों के तूफान में जूझ रही हैं।

मंगलवार को मैदागिन स्थित पार्टी के कार्यालय में दोनों पदाधिकारी मीडिया से रूबरू थीं। सरकार पर हमला बोलते हुए दोनों महिला पदाधिकारियों ने कहा कि सब्जियों में टमाटर 40 से 70 रुपये किलो,प्याज 15 से बढ़ कर 25 रुपये किग्रा,एलपीजी सिलेंडर 1050 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह अरहर की दाल 130 से 150 रुपये प्रति किग्रा, सूरजमुखी तेल की कीमत भी आसमान छू रही है। खाद्य पदार्थों, ईंधन और बुनियादी जरूरतों से जुड़ी वस्तुओं की बढ़ती कीमतें आय वृद्धि को पछाड़ रही हैं,जिससे गृहणियों का घरेलू बजट सिकुड़ रहा है। दोनों नेत्रियों ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हमारे नेता राहुल गांधी आमजन की तकलीफों को हल करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा देश में व्याप्त मुद्दों से भटकाने वाली राजनीति कर रही है। कांग्रेस आमजन को न्याय मिलने तक लड़ती रहेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.