कोलकाता। उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में पुलिस की लाख सतर्कता के बावजूद हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर धारा 144 लागू होने और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद स्थानीय महिलाएं सड़कों पर उतर आईं और विरोध प्रदर्शन किया।
संदेशखाली के माझेरपाड़ा इलाके में लाठी-डंडे और झाड़ू लेकर सैकड़ों महिलाएं उतर गई और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इन महिलाओं ने जल्द से जल्द शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने की मांग की और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये। सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
खास बात यह है कि शनिवार को इलाके में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम और माकपा नेता मीनाक्षी मुखर्जी ने इलाके में जाकर लोगों से बात की। इसके अलावा दक्षिण बंगाल के एडीजी सुप्रतिम सरकार ने भी दलबल के साथ इलाके में मार्च किया और लोगों से बात कर कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की।