( ब्रह्मा नन्द पाण्डेय- एडवोकेट हाई कोर्ट )
मऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक डा इलामारन तैयारियों की लगातार समीक्षा करते हुए अंतिम रूप देने मे लगे हुए है। सोमवार को मीडिया से बातचीत मे उन्होने जनपद को सेक्टर मे बाँटने और क्रिटिकल मतदान केंद्रो का खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक डा इलामारन द्वारा लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने मे लगातार विभागीय तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।
सोमवार को मीडिया से बातचीत मे उन्होने जनपद को कुल ११५ सेक्टर मे बाँटने और २०३ क्रिटिकल मतदान केंद्रो का खुलासा करते हुए कहा कि अभी यह फाइनल नही है।
एरिया डायमेंशन के लिए उन्होने जनपद मे अभी तक दो कंपनी के आगमन की सूचना को सर्वजनिक करते हुए कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अंतर्जनपदीय सीमाओं पर कुल कुल २५ बैरियर और ४२ पीकेट सेंटर को बनाये गये है। उन्होंने कहा कि सभी बैरियर सीसी टीवी कैमरे से कवर रहेंगे।