Breaking News

अन्र्तराज्यीय साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़, 06 शातिर अपराधी गिरफ्तार


-कब्जे से 16 मोबाईलफोन, 04 लैपटॉप, 30 एटीएम कार्ड, 15 चेकबुक, 48 सिम किट, 03 पासबुक व 02 मोटरसाईकिल बरामद

मऊ- थाना सरायलखसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब गुरुवार को 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एएसपी महेश सिंह अत्री ने बताया कि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर चांदमारी इमिलिया में रोड के किनारे बैठकर कूटरचित तरीके से पैसे का लेन-देन की बात कर रहे व लैपटापों की अदला-बदली कर रहे 06 शातिरों क्रमशः दुर्गेश गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी सेमरी जमालपुर थाना घोसी मऊ, दीपक कुमार वर्मा पुत्र चन्देश्वर प्रसाद निवासी तेजपुरवा सरन बिहार, पी रोहन कुमार पुत्र पी प्रभु कुमार, हिमांशू साहू पुत्र दानेश्वर निवासीगण जामुल दुर्ग छत्तिसगढ़, रोशन कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी चकजोहरा, धनरूवा पटना बिहार व विजय मुण्डा पुत्र स्व० कृष्ण मुण्डा निवासी बरकाकाना रामगढ़ झारखण्ड को पकड़कर उनके कब्जे से 16 मोबाईलफोन, 04 लैपटॉप, 30 एटीएम कार्ड, 15 चेकबुक, 48 सिम किट, 03 पासबुक व 02 मोटरसाईकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।कड़ाई से पूछताछ के दौरान करने पर उक्त द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से दूसरा व्यक्ति बनकर लोगों से छलपूर्वक पैसा बैंक के माध्यम से ले लेते हैं तथा मूल्यवान प्रतिभूति (चेकबुक, पासबुक भिन्न-भिन्न नामों का) छल करने के लिये व उसे कूटरचित करके उसे असली के रुप में प्रयोग करते हैं और लोगों के खाते से विश्वास दिलाकर कूटरचित व फरेब छल द्वारा उसे असली के रुप में प्रयोग करके लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे को बैंक के माध्यम से निकाल लेते हैं तथा उसी पैसे से हम लोग अपना तथा अपने परिवार कर भरण-पोषण करते हैं। तथा आनलाईन बेटिंग व आईपीएल में सट्टेबाजी में लोगो से पैसा लगवाते है। गिरफ्तार/बरामदकर्ता पुलिस टीम में निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सरायलखंसी, उ०नि० प्रभात चन्द्र पाठक उ०नि०यू०टी० मनमोहन सिंह, हे0का0 सुनील यादव, हे०का० लव कुमार (चालक) हे0का0 सुरजीत कुमार व का० पंकज कुमार थाना सरायलखंसी शामिल रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.