Breaking News

(अपडेट) छत्तीसगढ़ः नारायणपुर मुठभेड़ में सात वर्दीधारी नक्सली ढेर, डीआरजी के तीन जवान घायल

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले की सीमा में शुक्रवार को दिनभर गोबेल के जंगल में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने सात वर्दीधारी नक्सलियों मार गिराया। मारे गये सभी 7 नक्सलियों के शव एवं उनके हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में नारायणपुर डीआरजी के तीन जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर हैं। मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने की है। उन्होंने कहा कि जवानों के लौटने के बाद मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी विस्तार से जारी की जाएगी।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि पूर्व बस्तर डिवीजन इलाके में मुंगेड़ी, गोबेल गांव के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की डीआरजी और 45वीं वाहिनी आईटीबीपी की टीम को मौके के लिए छह जून को रात में रवाना हुई थी। 1200 से ज्यादा जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। 7 जून की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी होनी शुरू हुई। दिनभर चली इस मुठभेड़ के बाद जवानों ने सात नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.