Breaking News

अपराध की योजना बना रहे अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लोडेड आर्म्स के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसएचओ मेहसी ने पुलिस बल के साथ उसे महुअवा कनपटी चौक से गिरफ्तार किया।

पकड़े गये अपराधी मेहसी थाना क्षेत्र के सुशील कुमार बताया गया है। जिसके विरुद्ध पिछले साल मेहसी थाने में मारपीट को लेकर एक एफआईआर दर्ज किया गया था ।उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को उसकी तलाश थी। इस बाबत डीएसपी चकिया सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि उससे पुछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस टीम में मेहसी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार भट्ट,पीएसआई सुबोध कुमार,पवन कुमार आदि शामिल थे।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.