लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विभिन्न सड़क हादसों में 11 लोगों की जान चली गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक है।
शाहजहांपुर जिले में मंगलवार भोर में हुए सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई। ये सभी छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए एक साथ कार में सवार होकर परीक्षा केंद्र जैतीपुर जा रहे थे। तभी कांट क्षेत्र में जलालाबाद-शाहजहांपुर हाइवे पर जरावन गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई। जबकि छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान कांट क्षेत्र के गांव बरेंडा निवासी मोहनी (16), अनुराग (14), हरीपुर निवासी प्रतिष्ठा (15) तथा नगला जाजू निवासी अनुरूप (17) के रूप में की। घायलों में रविकांत, अवनीश, मोहन गुप्ता, विपिन व ज्योति हैं।
इसी तरह बदायूं जिले में मंगलवार दोपहर को जरीफनगर थाना क्षेत्र स्थित दहगवां गांव के पास कार और कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक गुड्डू और उसके साथी आरिश, करन, रजत, अकबर उर्फ सईया घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां अकबर उर्फ सईया की मौत हो गई और चार लोग घायल हैं।
इसके अलावा बलिया जिले में बैरिया थाना अन्तर्गत सुघर छपरा के पास तिलक समारोह से वापस लौट रही दो जीप व एक टमाटर लदी पिकअप गाड़ी की टक्कर हो गयी। यह दुर्घटना सोमवार रात की है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अमित कुमार गुप्ता (46), रणजीत शर्मा (32), यश गुप्ता (09), राज गुप्ता (11), राजेन्द्र गुप्ता (50) और एक अज्ञात शामिल है। मरने वालों में यश गुप्ता और राज गुप्ता दोनों सगे भाई हैं। जबकि दस लोग घायल हैं।