हमीरपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस ने सुमेरपुर कस्बे के आठ समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों से चुनाव में खतरा बताकर उन्हें भारी मुचलके में पाबंद करने की संस्तुति की है। पुलिस की इस चालानी रिपोर्ट में एसडीएम सदर की अदालत ने हरी झंडी दिखाकर भारी मुचलके में एक वर्ष के लिए पाबंद करने का आदेश दिया है।
सुमेरपुर कस्बा निवासी कुलदीप शुक्ला, अजय उर्फ कल्लू यादव, वसीम सिद्दीकी, सुशील उर्फ पिंटू यादव, नंदकिशोर शिवहरे, सलीम मुहम्मद, राकेश उर्फ गंगा प्रसाद यादव, प्रेम नारायन उर्फ बऊवा यादव समाजवादी पार्टी में पदाधिकारी हैं। कुछ लोग पदाधिकारी रहे भी हैं।
इन सपाइयों से पुलिस ने चुनाव में खतरा बताकर चालानी रिपोर्ट एसडीएम सदर के न्यायालय में प्रस्तुत की थी। एसडीएम सदर के न्यायालय ने सभी लोगों को भारी मुचलके में एक वर्ष की अवधि के लिए पाबंद करने का आदेश पारित करके नोटिस जारी किया है। पुलिस सपा पदाधिकारियों के यहां पहुंचकर नोटिस तामील करा रही है।