धर्मशाला,। धर्मशाला टेस्ट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंगलैंड की टीम को दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा है। इंगलैंड के ओपनर बेन डक्केट महज दो रन पर स्पिनर आर. अशिवन का शिकार बन गए।
वहीं इससे पूर्व भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाकर इंगलैंड पर पहली पारी में 259 रनों की बढ़त बना ली है। भारत ने पिछले कल के स्कोर आठ विकेट पर 473 रनों से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसके दोनों विकेट सिर्फ चार रनों पर ही आउट हो गए जिसके चलते भारतीय टीम पहली पारी में 477 रन बना पाई है। भारत की ओर से आज सुबह बल्लेबाजी के लिए आए कुलदीप यादव 30 और जसप्रीत बुमराह 20 रन बनाकर आउट हो गए।