Breaking News

उप्र के जौनपुर में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट संस्थान के पास आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर शनिवार देर रात कार और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में हुई जनहानि पर दुख प्रकट किया है और मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए घायलों को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

केराकत क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने रविवार सुबह बताया कि मरने वालों में गजाधर शर्मा (60), उनके पुत्र अनिश (35), जवाहर शर्मा (55), उनका पुत्र गौतम शर्मा (18), बजरंग शर्मा की पत्नी सोनम (32) और पवन शर्मा की पत्नी रिंकू (33) हैं। गजाधर की पत्नी मीना, अवधेश का पुत्र जीतू और बजरंग शर्मा का सात साल का पुत्र युग शर्मा घायल है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। ये सभी एक ही परिवार के और बिहार के सीतामढ़ी के निवासी थे।

उन्होंने बताया कि सभी लोग गजाधर शर्मा पुत्र चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज कार से जा रहे थे। कार में परिवार के नौ सदस्य मौजूद थे। शनिवार रात करीब ढाई बजे के आसपास कार केराकत प्रसाद तिराहे पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में चार पुरुष एवं दो महिला हैं। तीन लोगों का इलाज वाराणसी में चल रहा है। ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ड्राइवर और खलासी की तलाश की जा रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Trending News

Copyright © 2024 खरी दुनिया | All Right Reserved.