– औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के अंतर्गत स्टाम्प शुल्क प्रतिपूर्ति की है व्यवस्था
लखनऊ,। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि की रजिस्ट्री कराने एवं स्टाम्प शुल्क जमा करने वाली 43 कम्पनियों को 3.90 करोड़ की स्टाम्प शुल्क प्रतिपूर्ति प्रदान किए जाने का आादेश दिया है, जिसका सीधा लाभ कम्पनियों को मिलेगा।
मंत्री नन्दी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आज निवेश का सबसे बेस्ट डेस्टीनेशन साबित हुआ है। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ही सबसे बेहतर इण्डस्ट्री पॉलिसी लागू की गई है। जिसका सीधा लाभ उद्यमियों को मिल रहा है। जिसकी वजह से उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए स्वयं आगे आ रहे हैं।
इन कम्पनियों को मिलेगा स्टाम्प शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ
बाबा केमिकल्स कानपुर देहात 2.90 लाख, मे.आरके सर्जिकल्स कानपुर देहात 6.23 लाख, सिद्धिविनायक फेलेक्सी पैक कानपुर नगर 6.01 लाख, पशुपति पल्सेज कानपुर नगर 3.14 लाख, चोपड़ा रीटेक रबड़ प्रोडक्ट्स लखनऊ 12.01 लाख, एचआार इण्डस्ट्रीज कानपुर देहात 6.24 लाख, अवनी इण्टरप्राइजेज कानपुर देहात 3.30 लाख, फुल आर्ट इण्डस्ट्रीज अलीगढ़ 01.05 लाख, राकेश इंटर प्राइजेज प्रतापगढ़ 3.07 लाख, नेवोटेक्स प्राइवेट लिमिटेड अलीगढ़ 3.16 लाख, माधव इंटर प्राइजेज कानपुर देहात 5.38 लाख, गोपाल फूड्स प्रोडक्ट्स मथुरा 11.34 लाख, ब्राउन बेकरी एवं फूड प्रोडक्ट्स लखनऊ 32.23 लाख, शंकर फेनेट्रेशन एण्ड ग्लास इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद 4.82 लाख, शंकर फेनेट्रेशन एण्ड ग्लास इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद 5.64 लाख, दुर्गा फिल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद 5.06 लाख, दुर्गा फिल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद 6.36 लाख, दुर्गा फिल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद 2.28 लाख, सिग्नेचर्स प्रिंटर्स हापुड़ 8.58 लाख, प्रभात प्रोटीन फूड्स कानपुर देहात 55 हजार, शगुन फूड प्रोडक्ट्स ताजोपुर मऊ 4.14 लाख, कृष्णा ट्रेडर्स कानपुर 3.78 लाख, गोयल ग्लास वेयर प्राइवेट लिमिटेड फिरोजाबाद 25.21 लाख, केएस एण्ड संस फिरोजाबाद 3.58 लाख, अनमोल एसोसिएट्स एण्ड मार्केटिंग कम्पनी 4.24 लाख, शनि कारपोरेशन लिमिटेड बुलन्दशहर 10.98 लाख, भारत टेक्सटाइल्स मिल्स हापुड़ 5.66 लाख, केदारनाथ इण्डस्ट्रीज हरदोई 11.82 लाख, मार्स सीमेन्ट वर्क्स लिमिटेड चन्दौली 12.67 लाख, अहमद मेटर वर्क्स गोरखपुर 01.00 लाख, युनिल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड गौतमबुद्धनगर 26.82 लाख, स्वास्तिक मिनरल्स एण्ड केमिकल्स इण्डस्ट्रीज कानपुर देहात 16.34 लाख, सिंघासिनी इंजीनियरिंग सिस्टम कानपुर देहात 5.61 लाख, सुभाष मसाला इण्डस्ट्रीज कानपुर 3.47 लाख, एलबीएल इलेक्ट्रिकल कम्पनी 1.74 लाख, ओएम सर्जिकल इण्डस्ट्रीज कानपुर देहात 5.70 लाख, आरके स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड कानपुर देहात 4.66 लाख, एनडब्ल्यूएफपी इक्यूपमेंट कानपुर देहात 12.32 लाख, आदित्य फेलेक्सी पैक प्राइवेट लिमिटेड 80.59 लाख, मल्टी बॉक्स प्राइवेट लिमिटेड प्रयागराज 12.60 लाख, आरएमपीएल इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड बिजनौर 13.92 लाख, एसएन पैकेजिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ 5.08 लाख, ओम राज फूडस कानपुर देहात 22.55 लाख।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने एवं उत्तर प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 लागू की गई है। जिसके अंतर्गत प्रदेश में उद्योग स्थापित करने, उद्योगों के लिए भूमि की रजिस्ट्री कराने वाले उद्यमियों को प्रतिपूर्ति प्रदान किए जाने की व्यवस्था है।